सागौन से बने फर्नीचर वन अमले ने पकड़ा
उमरिया। मंगलवार की देर रात वन अमले को गश्त के दौरान वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनिया के करीब अवैध परिवहन कर रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 54 जीए 0426 से सागौन प्रजाति इमारती लकड़ी से निर्मित दीवान पलंग, तखत, सेंटर टेबल एवं 2 नग स्टूल की बरामदगी किया है, इसके अलावा पिकअप वाहन में करींब 85 नग चिरान भी जब्त हुई है, जो तकरीबन 0.182 घन मीटर बताई जा रही है।
वन अमले ने तलाशी कार्यवाही के बाद वाहन चालक धर्मेंद्र तिवारी पिता लक्ष्मी तिवारी निवासी तिलैयाटोला ग्राम मसूरपानी को गिरफ्तार किया, घटना के संबंध में वनकर्मियों ने बताया कि करींब दो वर्ष पूर्व वन अमले ने ग्राम मसुरपानी स्थित उक्त वाहन मालिक के मकान पर भी दबिश दी थी, जिसमे भारी तादात में इमारती लकड़ी सागौन पूर्व में भी जब्त हुई थी। मामले में वन अधिनियम के तहत पीओआर 7708/09 के तहत कार्यवाही की गई है। उमरिया एवं नोरोजाबाद वन परिक्षेत्र की संयुक्त कार्यवाही में नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अधिकारी पी.एस. वास्केल, उमरिया वनपरिक्षेत्र अधिकारी धीरेंद्र सिंह, परिक्षेत्र सहायक पिनौरा, वन रक्षक संतोष तिवारी, अमित सिंह बघेल, जितेंद्र शुक्ला,राजेश वर्मा,मुराद खान, जियालाल सिंह, लक्ष्मीकांत गौतम,अभिषेक पांडे मौजूद रहे।