हत्या के आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर छग से किया गिरफ्तार
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत ग्राम बलवई में हुए हत्याकाण्ड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि हत्या अवैध संबंध की शंका होने पर की गई थी । विदित हो कि 25 अक्टूबर को सूचनाकर्ता रामनिवास गोंड निवासी ओदरी द्वारा डायल 100 में सूचना दी कि उसके भाई धनपत सिंह गोंड का शव अशोदा बाई निवासी बलवई के खेत पर पड़ा है, जो कि 22 अक्टूबर से घर से लापता था। सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली डॉ. जितेन्द्र जाट एवं थाना प्रभारी पाली आर.के.धारिया मय स्टाफ के मौके पर ग्राम बलबई पहुँचकर देखे कि मृतक धनपत सिंह गोंड निवासी ओदरी का शव अशोदा बाई निवासी बलवई के खेत के बाजू में झाडिय़ों के बीच में खून से लथपथ पड़ा था। मामला गंभीर प्रकृति का होने से घटना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा तत्काल मौके पर पहुचें व घटनास्थल का बारीकि से निरीक्षण किया।
घटना के संबंध मे अशोदा बाई निवासी बलवई से बारिकी से पूछताछ करने पर अशोदा बाई ने बताया कि घटना 22 अक्टूबर को शाम 07 बजे मृतक धनपत सिंह गोंड़ उसके घर पर आकर बैठा था। तभी लड़का उग्रसेन आ गया व आते ही धनपत के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने में अशोदा के गले में भी चोटे आयी। धनपत सिंह गोंड इसी दौरान खेत तरफ भागा तो लड़का उग्रसेन धनपत का पीछा कर खेत में लकड़ी के गेंडे से धनपत के साथ मारपीट कर हत्या कर उसके शव को झाडिय़ों में छिपा दिया। उक्त संबंध मे मर्ग जाँच पर थाना पाली में आरोपी उग्रसेन सिंह पिता उदयभान सिंह निवासी बलवई पोस्ट बकेली पाली के विरुद्ध धारा 302,201 ताहि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपी उग्रसेन सिंह पिता उदयभान सिंह निवासी बलवई पोस्ट बकेली पाली की तत्परता से पता तलास एवं गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का ईनाम उदघोषित कर विशेष टीम का गठन किया गया।
विवेचना दौरान आरोपी के छुपे होने के संभावित स्थानों घुनघुटी, शहडोल, बुढार आदि जगहों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी, जहां पर आरोपी नहीं मिला । इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी उग्रसेन सिंह पिता उदयभान सिंह निवासी बलवई पोस्ट बकेली पाली का बिलासपुर (छ.ग.) में छिपा हुआ है जिस पर गठित टीम को तत्काल बिलासपुर (छ.ग.) रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सूझबूझ एवं कुशलता के साथ आरोपी उग्रसेन सिंह पिता उदयभान सिंह निवासी बलवई पोस्ट बकेली पाली को बिलासपुर (छ.ग.) में तलास कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी द्वारा अवैध संबंध की शंका पर धनपत सिंह की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी पुलिस हिरासत होकर मामले में अन्य वैज्ञानिक एवं फारेंसिक तथ्यों के आधार पर विवेचना जारी है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली डॉ. जितेन्द्र जाट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी पाली आर. के. धारिया के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष कुमार, सहायक उप निरीक्षक एस.एन. प्रजापति जसन खान, प्रधान आरक्षक शीतल तिवारी, अभिषेक शर्मा, राकेश प्रजापति, चालक प्रधान आरक्षक अजय सिंह परिहार एवं सायबर सेल से राहुल विश्वकर्मा की आरोपी उग्रसेन सिंह पिता उदयभान सिंह निवासी बलवई पोस्ट बकेली पाली की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका रही।
**************