गरीबी उन्मूलन योजनाओं के लाभ बताने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

0
उमरिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया सनत कुमार कश्यप की उपस्थिति में जिला न्यायालय के सभागार में गरीबी उपशमन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन) योजना, 2015 के लागू करने में सहयोग देने सामाजिक एवं आर्थिक कमजोर वर्गो के लोगों की आवष्यकताओं के बारे में संवेदनषील बनाने एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं के लाभ बताने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेश कुमार चौबे, जिला अधिवक्ता संघ उमरिया के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश आर. एस. कनौजिया, द्वितीय जिला न्यायाधीश अशरफ अली, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट आर.पी. अहिरवार, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश, वरिष्ठ खंड धर्मेन्द्र खण्डायत, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड  खालिदा तनवीर, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड राजन गुप्ता, जिला न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप ने नालसा (गरीबी उपशमन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन) योजना, 2015 अंतर्गत योजना का लक्ष्य, जागरूकता कार्यकलापों का संयोजन, विधिक सहायता प्राधिकारीगण एवं अर्ध-विधिक स्वयंसेवी, गरीबी उन्मूलन योजनाओं तक पहुंच हेतु विधिक सहायता, शिकायतों पर विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा कार्य करने आदि के बारे में बताया। आगामी नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर में अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण एवं पुराने चिन्हित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु अधिवक्ता संघ उमरिया के सहयोग की अपेक्षा की।
प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेश चौबे द्वारा पारिवारिक मामलों के लोक अदालत के माध्यम से निराकरण के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। जिला अधिवक्ता संघ उमरिया के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने योजनाओं में होने वाली समस्याओं एवं षिकायतों पर जिला प्राधिकरण व राज्य प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही एवं योजना का मूल्यांकन आदि के बारे में विस्तार से बताया, तथा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की।  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान में भारत अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य उमरिया जिले के प्रत्येक नागरिक तक राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह तथा अन्य योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।
***********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed