गरीबों के हक पर कोटेदार का डाका

0

उमरिया। जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन की कालाबाजारी किए जाने के आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें गरीबों को कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक संकट से उबारने के लिए नि:शुल्क राशन दे रही हैं। केंद्र सरकार ने तथा राज्य सरकार ने तीन-तीन माह का एकमुश्त राशन गरीबों को नि:शुल्क वितरण किया है। केंद्र व राज्य सरकारों से राशन आने के बाद कालाबाजारी दलाल सक्रिय हो गए हैं। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं से सांठगांठ करते हुए गरीबों के नि:शुल्क राशन की कालाबाजारी शुरू हो गई है। ग्रामीणों को पता नहीं चल रहा और उनके हक का राशन बाजार में दलाल बेच रहे हैं। राशन दुकानदार हितग्राहियों को गुमराह कर देते हैं कि अभी राशन नहीं आया है। इससे सरकारों की जनहितैषी योजना का लाभ तो गरीबों को मिल नहीं साथ ही मतदाताओं के मन में सरकार के प्रति द्वेष पैदा हो रहा है।
यह है मामला
बिरसिंहपुर पाली जनपद अंतर्गत घुनघुटी क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान का राशन कालाबाजारी कर बेचने का मामला सामने आया है। चर्चा है कि सेल्स मैन द्वारा आधी रात की गई करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से पूरे मामला साफ हो गया, 22 अक्टूबर की दरमियानी रात सायकल से राशन ले जाते एक व्यक्ति दिख रहा है, मजे की बात तो यह है कि इतने दिनों तक न तो कोटा संचालक को खबर थी और न ही दुकान संचालक को बीते दिनों उनके कैमरे में आधी रात की घटना कैद हो गई, कैमरे की रिकार्डिंग देखने के दौरान यह मामला सामने आया, सूत्रों की माने तो कोटेदार सुंदरलाल जायसवाल द्वारा स्थानीय भाजपा नेता से सांठ-गांठ कर लगभग 70 बोरी अनाज की कालाबाजारी कर चुका है, खबर है कि जिस दुकान के कैमरे में कथित कोटेदार के कारनामें कैद हुए, जिसके बाद उक्त वीडियो चौकी प्रभारी के पास पहुंच गया।
इनका कहना है…
वीडियों हमारे पास नहीं है, किसी के द्वारा बताया जा रहा था, वीडियो आपके पास होगा, उसमें स्पष्ट कुछ भी नहीं है और शिकायत भी नहीं है।
एस.एन. प्रजापति
चौकी प्रभारी, घुनघुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed