फिर पकड़ाया रेत का अवैध परिवहन करते भाजपा नेता का ट्रैक्टर

फिर पकड़ाया रेत का अवैध परिवहन करते भाजपा नेता का ट्रैक्टर
अनूपपुर। गुरूवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे ग्राम खमरिया स्थित नाले से अवैध रेत का परिवहन करते सोनालिका ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है यह ट्रैक्टर महीनों से अवैध रेत के परिवहन में लगा हुआ था, जून 2021 में भी यही सोनालिका ट्रैक्टर का नंबर एमपी 65-एए-1570 को जप्त कर सीतापुर स्थित वन विभाग के कैंप में खड़ा किया गया है। जानकारी के अनुसार भंगहा के भाजपा नेता गंगा सिंह का ट्रैक्टर है जो अपनी परिवारजनों के नाम से (सावित्री बाई) के नाम से क्रय कर अवैध रेत के परिवहन में लगाया हुआ है।
वन विभाग की टीम ने किया जप्त
ग्राम खमरिया के कक्ष क्रमांक आरएफ 395 में भ्रमण के दौरान अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। वनमंडलाधिकारी अनुपपुर के निर्देशन में, उप वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में एवं वनपरिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही परिक्षेत्र सहायक संतोष कुमार श्रीवास्तव, बीटगार्ड खमरिया भाईलाल राठौर, बीटगार्ड जमुडी नर्वदा प्रताप पटेल, बीटगार्ड खुटवा सुरेश प्रजापति, बीटगार्ड अनूपपुर मो. रहीस, बीट सहायक जमुडी संजय बैगा एवं सुरक्षा श्रमिक प्रभाकर सिंह उपस्थित थे।
होना चाहिए राजसात की कार्यवाही
अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन में पकड़े गए सोनालिका ट्रैक्टर और भाजपा नेता गंगा सिंह के द्वारा सावित्री बाई के नाम से जिस ट्रैक्टर को जप्त किया गया है उस पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा राजसात की कार्यवाही की जानी चाहिए, चूंकि यह टै्रक्टर दोबारा उसी गजह पर अवैध रेत के परिवहन में जब्त किया गया है, गौरतलब हो कि हमेशा सैकडों ट्रांलियां अवैध परिवहन करने के बाद ही यह टै्रक्टर पकडाता है, इनका यही पेशा है कि अवैध रेत का परिवहन कर गाडियों को चलाया जाये। खनिज संपदा को ऐसे लोगों से बचाने का एक ही उपाये है कि उनकी गाडियों को राजसात कर देना चाहिए।