चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने प्रेसवार्ता का आयोजन

0

चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने प्रेसवार्ता का आयोजन

कलेक्टर, एसपी, जिपं. सीईओ, एडीएम की उपस्थिति में प्रेसवार्ता संपन्न

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। आदर्श आचरण संहिता के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं। उक्ताषय की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने प्रेस वार्ता में दी। प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मतदाता जागरूकता व मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं के नोडल अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

धारा 144 के संबंध में जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने आदर्ष आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण, धारा 144 के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कोविड-19 गाईड लाईन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। बचाव के लिए मतदान दलों को भी कोविड अनुकूल व्यवहार पालन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

1400 पुलिस बलों की आवश्यकता

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने प्रेसवार्ता में बताया कि आदर्श आचरण संहिता के पालन के साथ ही जिले में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस द्वारा आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। चुनाव को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए आवष्यक पुलिस व्यवस्था सुनिष्चित की जाएगी। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत अवैध शराब, आम्र्स एक्ट के अंतर्गत तथा वारंट तामीली आदि की कार्यवाहियां जारी हैं। उन्होंने कहा कि निलंबित शस्त्र लाईसेंस के अंतर्गत अब तक 372 शस्त्र लाईसेंसों में से 151 शस्त्र थानों में जमा कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में अंतर्राज्यीय व जिला सीमा में नाके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव हेतु 1300 से 1400 पुलिस बलों की आवश्यकता होगी। जिसके लिए आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed