धोखाधड़ी: शादी तय कर धोखाधडी और ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाशः फर्जी मां , मामा और भाई सहित दो दलाल गिरफ्तार

0

धोखाधड़ी: शादी तय कर धोखाधडी और ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाशः फर्जी मां , मामा और भाई सहित दो दलाल गिरफ्तार


कटनी ॥ कटनी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कटनी पुलिस ने फर्जी शादी तय कराने वाले दो दलाल सहित तथाकथित मां और भाई को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है। ये गिरोह शादी कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। जिले की केमौर पुलिस ने इन गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया है। आरोपी अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुके है। पुलिस के मुताबिक इन्होंने दो दलालों के माध्यम से रेकी कर ठगी का नेटवर्क संचालित कर रखा था।

कैमोर पुलिस के द्वारा शादी तय कर धोखाधड़ी और ठगी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश किया गया है । जिसमें शादी के लिये दिखाई गयी लड़कियों की फर्जी बनी मां , फर्जी मामा और फर्जी भाई सहित दो दलाल गिरफ्तार किये गये हैं । थाना कैमोर अंतर्गत ग्राम बडारी निवासी 76 वर्षीय वृद्ध जगदम्बा प्रसाद दीक्षित पिता स्व . नर्मदा प्रसाद दीक्षित द्वारा पुलिस थाना कैमोर में रिपोर्ट की गयी कि इनके दो बेटे बसंत लाल दीक्षित और राजेश दीक्षित आविवाहित हैं जो करीब 02 माह पहले सतना निवासी अरुण कुमार तिवारी और मनसुख रैकवार ने इसके घर आकर मिले और उन्होने बताया कि सिंधी कैंप सतना में रहने वाली बबीता तिवारी की दो बच्चियां शादी के योग्य हैं जो उनके पिता के ना होने उनकी आर्थिक स्थिती खराब है । दोनो में बृद्ध जगदम्बा प्रसाद दीक्षित को दिनांक 23/10/2021 को सतना बुलवाकर एक दो मंजिला मकान में रहने वाली बबीता तिवारी से मिलाया और दोनो लडकियों को शादी के लिये दिखाया और मिलवाया । जगदम्बा प्रसाद दीक्षित ने दोनो लड़कियों साधना तिवारी और शिवानी तिवारी को पसंद करते हुये उसी दिन ओली भरकर शगुन किया । वद्ध जगदंबा प्रसाद दीक्षित के साथ गयी उसकी नातिन कुमारी शिवानी दीक्षित ने अपने मोबाइल से दोनो बच्चियों के साथ फोटो खिचवाई और शादी की तारीख तय करने के लिये बडारी बुलाया गया जहां बबीता तिवारी दोनो बच्चियों की मां उसके साथ केशव प्रसाद मामा और दीपक भाई बनकर पहुंचे और नेंग दस्तूर करते हुये दोनो लडकियों की जगदम्बा प्रसाद दीक्षित के लड़कों बसंत और राजेश के साथ दिनांक 29/11/2021 की तारीख तय कर दी गयी । गिरोह की योजना के तहत मां बबीता , मामा केशव और भाई दीपक में शादी के आयोजन में सहयोग के नाम पर दिनांक 11/11/2021 को कैमोर आकर 60000 / – रुपए नगद लिये और इसके बाद 15 / 11 / 2021, 16 / 11 / 2021 और 27/11/2021 को 50000 / – रुपए बबीता तिवारी के बैंक आफ बडोदा सतना शाखा के बैंक अकाउंट में जमा कराये गये । इसके बाद भी दीक्षित परिवार खुश था और शादी के कार्ड छपवाकर सभी रिश्तेदारी और समाज में बांटे गये साथ ही टेंट , मेरिज गार्डन , केटरिंग , घोडी , बैंड आदि की एडवांस बुकिंग में भी करीब एक लाख रुपए खर्च कर दिया गया । बडारी निवासी दीक्षित परिवार के घर से दिनांक 29/11/2021 को बरात निकलने के ठीक एक दिन पूर्व बबिता तिवारी ने मोबाइल से सूचित किया कि जेठ की मृत्यू हो जाने से शादी नहीं हो सकेगी जो दीक्षित परिवार उनके दुख में शामिल होने के लिये सतना पहुंचा तो पता चला कि वह मकान तो बबीता तिवारी का था ही नहीं , किराये से रहती थी जिसकी कोई दो लड़कियां भी नहीं हैं और करीब एक माह पहले मकान खाली करके जा चुकी है ।

ऐसे फंसाते थे लड़के वालों को  

बताया जा रहा है कि इस फर्जी शादी तय कराने के नाम पर ठगी करने वाले में दो दलालों की भूमिका अहम रहती थी जो पहले छेत्र में रेकी करते थे और संपन्न परिवार को तलाशते थे जिनके घर में लडको की शादी तय नही हुई फिर उसे अपनी झांसे में लेकर लड़की से शादी कराने के लिए कहते थे ! और लड़की वालों को लाकर उनकों गरीब घर की बता कर लड़के वालों से पैसे ठग लेते और परिवार में गमि हो जाने का बहाना बताकर शादी करने से इंकार कर पैसे ठगी करते थे !

गिरोह का शिकार एक अन्य ब्राम्हण परिवार भी मिला

दुखी दीक्षित परिवार ने खोज बीन शुरू की तो उन्हें वहां बबीता तिवारी और उसके गिरोह का शिकार एक अन्य ब्राम्हण परिवार भी वहां मिल गया , जिसमें राकेश पाठक निवासी अमरपुर उमरिया एवं रमाकांत उपाध्याय निवासी धनवाही जिला उमरिया ने बताया कि इसी तारीख के लिये उनके साडू भाई रामकिशोर उपाध्याय निवासी धनवाही जिला उमरिया के बेटे विनोद उपाध्याय से बबीता तिवारी ने शिवानी तिवारी के साथ शादी तय करके 85000 / – रुपए नगद और 30000 / – रुपए बैंक एकाउंट में डलवाकर फरार हो गयी हैं ।

दोनों परिवारों के साथ कि धोखाधड़ी

दोनों परिवारों ने फोटो में देखा तो बबीता तिवारी ने अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर वही लड़की को दिखाकर दोनों परिवारों के साथ धोखाघडी कर ठगी कर दी थी । शादी के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी के शिकार वृद्ध जगदम्बा प्रसाद दीक्षित ने पुलिस को इस संबंद्ध में जानकारी दी जिस पर पुलिस के द्वारा गंभीरता से करवाई कि गई ! कैमोर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी प्रदान कर पीडित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 425/2021 धारा 417, 419, 420 , 120 बी , 34 भा.दि.वि. पंजीबद्ध कर
फरार आरोपियों की सही जानकारी और तलाश। में जुट गई !

नही थे ब्राम्हण

प्रकरण में त्वरित एवं गहन शोध करते हुये कड़ी मेहनत कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया गया । पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बबीता तिवारी का भाई बनकर नेग दस्तूर करने वाला मामा केशव प्रसाद ब्राम्हण नहीं है उसकी सही नाम केशव प्रसाद साकेत पिता रामसजीवन साकेत निवासी ग्राम करकोठी थाना सभापुर जिला सतना है और विवाह हेतु दिखाई गयी लडकियों का भाई बनकर पेश होने वाला दीपक भी ब्राम्हण नहीं है उसका सही नाम पता दीपक चौधरी पिता शिवराम चौधरी निवासी ग्राम बर्ती थाना रामपुर बघेलान जिला सतना है । विवाह के लिये स्वंय का नेग दस्तूर करने वाली बच्चियां साधना तिवारी पिता रमेश तिवारी निवासी ग्राम टिकुरी थाना कोटर जिला सतना एवं कुमार शिवानी त्रिपाठी पिता राकेश त्रिपाठी निवासी ग्राम टिकुरी थाना कोटर जिला सतना की रहने वाली हैं!

अरुण और मनसुख तलाशते थे संपन्न परिवार

गिरोह में अरुण कुमार तिवारी पिता कालूराम तिवारी निवासी नई बस्ती थाना कोलगवा जिला सतना और मनसुख रैकवार पिता जमुना प्रसाद रैकवार निवासी सिंधी कैंप थाना कोलगवा सतना के द्वारा ऐसे संपन्न परिवारों से संपर्क किया जाता जिनके यहां लड़के कुवारे हों और शादी के लायक हों । अरुण तिवारी और मनसुख रैकवार का काम इन परिवारों को सतना ले जाकर बबीता तिवारी से मिलवाने का काम था , जिसके बाद साधना और शिवानी नाम की दोनो बच्चियों की मा बनकर बबीता तिवारी , मामा बनकर केशव प्रसाद और भाई बनकर दीपक चौधरी सगुन दस्तूर कराकर शादी की तारीख निकलवा लेते और इसके बाद आर्थिक परेशानियों का हवाला देकर लाख डेढ लाख रुपए की ठगी कर अपना मकान बदलकर फरार हो जाते ।

कैमौर थाना प्रभारी अरविंद जैन और उनके साथ प्रधान आर. प्रेम शंकर पटेल , आर. सिनल स्वर्णकार प्र . आर . चंद्रभान विश्वकर्मा और महिला आर . भावना तिवारी के द्वारा तेजी से इस गिरोह में काम करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश करते हुये बबीता तिवारी, केशव प्रसाद साकेत , अरुण कुमार तिवारी , मनसुख रैकवार को गिरफ्तार कर धोखाधडी और ठगी में हडपी गयी राशि को जप्त कर गिरफ्तार किया गया आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य परिवारों के साथ की गयी धोखाधड और ठगी के बारे में भी पूंछताछ की जा रही है ।साथ ही उक्त गिरोह के विरुद्ध थाना बरही में भी पीडित उपाध्या परिवार ने धोखाधडीऔर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed