कटनी का आरोपी पन्ना जिले में काट रहा था फरारी, पुलिस ने दबोचा, पुरस्कृत होगी पुलिस टीम

0

कटनी का आरोपी पन्ना जिले में काट रहा था फरारी, पुलिस ने दबोचा, पुरस्कृत होगी पुलिस टीम

कटनी ॥ जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत कैमोरी गांव के खेत में एक युवक की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैै आरोपी पन्ना जिले के रैगांव में फरारी काट रहा था। पुलिस आरोपी संदीप ठाकुर को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि 9 दिसंबर 2021 को देवरी निवासी रामसेवक पटेल ने सूचना दी थी कि देवरी गांव निवासी राजेश उर्फ भोला पिता गणेश गुप्ता (34 वर्ष) कैमोरी गांव स्थित अपने खेत में बने मकान में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक के शरीर में धारदार हथियार से चोट के निशान होने पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि क्षेत्र में ही रहने वाले संदीप ठाकुर का भोला गुप्ता से जमीन को लेकर विवाद हुआ थाा। घटना के दिन से संदीप ठाकुर गांव से लापता है। पुलिस ने संदेह के आधार संदीप ठाकुर की मां से की गई पूछताछ में पता चला कि संदीप द्वारा भोला की हत्या की गई है, हत्या के दौरान संदीप के कपड़ों में खून लग गया था, संदीप ने कपड़े उतारकर घर में रख दिया और दूसरे कपड़े पहनकर फरार हो गया। संदीप की मां ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से कपड़ों को चूल्हे में जला दिया। पुलिस ने आरोपी की मां को साक्ष्य छिपाने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मुख्य आरोपी संदीप ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी मोनिका तिवारी के निर्देशन में की गई है। आरोपी को पकड़ने में टीआई संजय दुबे, उपनिरीक्षक राजेश पटेल, संतराम यादव, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप जाटव, राजेश कोरी, प्रधान आरक्षक आशीष आर्मो, अंकित दुबे, रामनरेश शुक्ला की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed