निरीक्षण पर कटनी पहुंचे डीआईजी
निरीक्षण पर कटनी पहुंचे डीआईजी
कटनी। जबलपुर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक का पदभार संभालने के बाद डीआईजी आर एस एस परिहार का निरीक्षण पर कटनी आगम हुआ।
अपने कटनी प्रवास के दौरान डीआईजी श्री परिहार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सभी पुलिस अधिकारियों पर सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया सहित दूसरे पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।