श्री सद्गुरू नेत्र जांच केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर 160 मरीजों की हुई जांच, 35 मरीजों को चित्रकूट किया गया रेफर
श्री सद्गुरू नेत्र जांच केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर 160 मरीजों की हुई जांच, 35 मरीजों को चित्रकूट किया गया रेफर
कटनी॥ पिछले आठ वर्षों से नेत्र शिविर के पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान कराते आ रहा श्री सद्गुरू नेत्र जांच केन्द्र का कल गुरूवार को रीठी में शुभारंभ हो गया। नेत्र जांच केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी बीएमओ डाक्टर बबीता सिंह द्वारा सद्गुरू के तिलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के करीब 160 लोगों की आंखो की जांच की गई। तथा 35 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत होने पर उन्हे तत्काल बस के माध्यम से श्री सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट अस्पताल के लिए रेफर किया गया। अब रीठी में प्रतिदिन आंखो की जांच होगी। इस दौरान श्रीकांत पांडे, सोहन सिंह, सुनील अग्रवाल, भूपत सिंह लोधी, नितेश जैन, रतिलाल रैदास, मनोज पाटकर, अनमोल अग्रवाल, विजय पटेल, तुलसी सिंह सहित अन्य जन उपस्थित थे।