कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी, पुलिस को दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा , दोनों के पास से 15 दुपहिया वाहन बरामद

0

कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी,
पुलिस को दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा , दोनों के पास से 15 दुपहिया वाहन बरामद

कटनी ॥ कोतवाली पुलिस को दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकडऩे में सफलता मिली है। पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आया एक बदमाश पड़ोसी जिला उमरिया के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम मुरगुड़ी रहने वाला 21 वर्षीय रामशरण पिता प्रेमलाल कुशवाहा है, जबकि दूसरा कुठला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर कालोनी निवासी 25 वर्षीय राहुल पिता बलदेव सिंह चौहान है। दोनों के पास से 15 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं जो अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी किए गए हैं। वहीं 11 वाहनों के इंजन व चेचिस नंबर घिस दिए जाने के कारण उनके संबंध में पड़ताल की जा रही है। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से बरामद वाहनों की कीमत 14 लाख रूपए के लगभग बताई जा रही है।
मुखबिर से मिली सूचना , मोटर सायकल बेचने का कर रहे थे
चोरी के मामले से जुड़ा एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही हैै। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गायत्री नगर क्षेत्र में दो युवक मोटर सायकल बेचने का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम गायत्री नगर क्षेत्र पहुंची। पुलिस टीम ने दोनों युवकों से मोटर सायकल के दस्तावेज मांगे। जिसे दोनों युवक नहीं दिखा पाए। पूछताछ में पता चला कि दोनों मोटर सायकल चोरी की हैं। पूछताछ में दोनों युवकों ने वाहन चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने पकड़े गए कुठला थाना अंतर्गत इंदरा नगर निवासी आरोपी राहुल पिता बलदेव चैहान (25 वर्ष) के घर से सात मोटर सायकल और उमरिया जिले के इंदवारा थाना अंतर्गत मुरगुड़ी गांव निवासी आरोपी रामशरण पिता प्रेमलाल कुशवाहा (21 वर्ष) के खेत में बनी बाड़ी से 6 मोटर सायकल बरामद की है। फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह सहित वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed