बरगद का पौधा लगाकर मनाया नया वर्ष, नये वर्ष के उपलक्ष्य में रीठी के युवाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बरगद का पौधा लगाकर मनाया नया वर्ष, नये वर्ष के उपलक्ष्य में रीठी के युवाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कटनी। एक ओर जहां लोग नया वर्ष अपने-अपने तरीके से मना रहे थे। कोई धार्मिक स्थल, कोई पर्यटन तो कोई पार्कों में इन्ज्वाय कर नये साल का स्वागत कर रहा था, तो वहीं जिले की रीठी तहसील मुख्यालय के युवाओं ने अनोखे तरीके से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बरगद का पौधा लगाकर नया वर्ष मनाया है। एक जनवरी नूतन वर्ष के मौके पर नगर के युवाओं द्वारा डांग रोड स्थित नई तलैया की मेड़ पर बरगद का पौधा लगाकर संरक्षण की शपथ ली गई और समाज में पर्यावरण के महत्व का संदेश दिया गया। पौधरोपण के दौरान रीठी निवासी घाशी पटेल, संदीप जयसवाल, शुभम पटेल, दीपक पटेल, वृंदावन पटेल, सचिन पटेल, कम्मू पटेल, राजेश पटेल का योगदान सराहनीय रहा।