8वीं क्लास तक स्कूल बंद करने की मांग, विधायक एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
8वीं क्लास तक स्कूल बंद करने की मांग, विधायक एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
कटनी॥ बढते करोना संक्रमण को देखते हुए कटनी जिले में आठवीं क्लास तक स्कूल बंद किए जाने हेतु बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह एवं कटनी जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कलेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा! पत्र में उल्लेख किया गया है कि सात जनवरी तक विभिन्न न्यूज चैनलों एवं अखबारों के माध्यम से समाचार प्राप्त हुआ है कि मुंबई एवं दिल्ली में बीस हजार मरीज प्रतिदिन निकल रहै हैं अवगत कराते उनहोने बताया कि कटनी रेलवे का बड़ा जंक्शन है यहां मुंबई एवं दिल्ली से कई ट्रेनें प्रतिदिन आती है एवं यात्री भी अत्याधिक उतरते हैं ऐसी स्थिति में कटनी में करोना के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ सकती है
भारत सरकार द्वारा अभी तक 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन के दायरे में नहीं लिया गया है ऐसी परिस्थिति मे उनकी सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है इसलिए स्कूली बच्चों की सुरक्षा का दायित्व अति महत्वपूर्ण है विधायक विजय राघवेंद्र सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने अनुरोध किया है कि आठवीं क्लास तक के स्कूल बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रथम चरण में एक सप्ताह के लिए स्कूल में कक्षाएं लगाना स्थगित बंद करने के आदेश जारी करने की मेहरबानी करें ।