मास्क नहीं लगाने पर लगा जुर्माना कोतवाली थाने के बाहर चली चलानी कार्यवाही
मास्क नहीं लगाने पर लगा जुर्माना कोतवाली थाने के बाहर चली चलानी कार्यवाही
कटनी॥ मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली थाने के बाहर नगर निगम की टीम ने जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान ऐसे वाहन चालकों को रोका गया, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था, नगर निगम की टीम ने मास्क नहीं लगाने वालों से दो सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया। नगर निगम टीम ने करीब 20 वाहन चालकों पर जुर्माना की कार्रवाई की। ये सभी वाहन चालक सार्वजनिक स्थानों से गुजरने के दौरान मास्क नहीं लगाए हुए थे। नगर निगम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने भी वाहनों की जांच शुरु कर दी। पुलिस कार्रवाई में मास्क के अलावा हेलमेट नहीं लगाने की भी जांच की गई। जांच के दौरान करीब आधा दर्जन वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया। जांच के दौरान करीब दो दर्जन वाहन चालकों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क पहनने के लिए हिदायत दी जा रही है।