कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण 

0
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने धान खरीदी केंद्र मानपुर व सिगुड़ी का औचक निरीक्षण किया, कलेक्टर का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है, जिस प्रकार कोरोना उमरिया जिला में तेजी से पैर पसार रहा है, कलेक्टर ने कहा कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है, अभी आपको सतर्क रहने की जरुरत है, नगर परिषद मानपुर के अस्थायी बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार में 6 से 7  दुकानों को 1 घंटे तक बंद रहने का आदेश दिया, क्योंकि दुकानदार मास्क लगाए हुए नही पाए गए।
स्वास्थ्य कमियों को लगाई फटकार
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का उपयोग सभी गणमान्य नागरिक करें, वहीं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर की ओर जब पहुँचे, उस दरम्यान कुछ लोगों ने वहाँ भी मास्क लगाए हुए नही पाए गए, जिससे काफ़ी नाराज हुए और स्वास्थ्य कर्मियों को डांट फटकार लगाया, वहाँ पर हो रहे वैक्सीनेशन केंद्र को देखा, स्वास्थ्य विभाग में उपस्थिति पंजीयन को देखा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी भी साथ मे मौजूद रहे, कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से हो, स्वास्थ्य विभाग से निकलते हुए,मानपुर के खुटार में स्थिति धान खरीदी केंद्र औचक निरीक्षण के दौरान पहुँचे।
किसान को कर रहे गुमराह
कलेक्टर ने धान की गुणवत्ता को देखा एवं परखा, धान की गुणवत्ता सही नही मिली, धान खरीदी केंद्र में उपस्थिति सर्वेयर को फटकार लगाते हुए कहा कि आप जिम्मेदारी से काम नहीं करते, शासन एवं किसान को गुमराह कर रहे हैं, वहीं मौके से ही डिविजनल अधिकारी को फोन कर सर्वेयर को हटाने को कहा एवं दूसरे सर्वेयर को मानपुर खरीदी केंद्र पर नियुक्ति करने को कहा कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार से किसानों को असुविधा न हो,उसके बाद वहां पर निर्मित कैप का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed