आनंद उत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

घुनघुटी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ ग्राम घुनघुटी, महरोई, चांदपुर में आनंद उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ, शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय चांदपुर में दो दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ, प्रथम दिवसीय में खेलकूद में क्रिकेट ,खो-खो एवं कबड्डी टूर्नामेंट घुनघुटी, महरोई तीन टीमों के बीच खेला गया।
जिसमें घुनघुटी टीम विजई हुई, घुनघुटी टीम की टीम ने शील्ड प्राप्त किया। वही खिलाडिय़ों को समझाईश दी गई कि खेल में कोई हार-जीत नहीं होती दोनों पक्ष मेहनत करते हैं और मेहनत का फल सामने में आता है, सफलता की आस को लेकर मेहनत करना चाहिए।
ग्राम पंचायत द्वारा रामायण गायन का कार्यक्रम किया गया और घुनघुटी महिला मंडली द्वारा कीर्तन, गायन जिसमें गांव की सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत संगीत प्रस्तुत कर आनंद उत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, चांदपुर प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के सर वाअतिथि ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, जैसे रामप्रेसाद द्विवेदी सचिव, रोजगार सचिव अशोक सिंह, श्रवण द्विवेदी, नरबद मार्को, सत्यनारायण शुक्ला, घुनघुटी से अभय राज सिंह ,मोनू विश्वकर्मा, रोहित कॉल, मनीष सिंह ,सनी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।