लोहे की कील बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाला 55 वर्षीय श्रमिक गंभीर रूप से लहूलुहान, मामला संदेहप्रद
लोहे की कील बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाला 55 वर्षीय श्रमिक गंभीर रूप से लहूलुहान, मामला संदेहप्रद
कटनी।। कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना में स्थापित लोहे की कील बनाने वाली बालाजी फैक्ट्री में काम करने के दौरान गंभीर रूप से घायल हुआ श्रमिक, इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया.श्रमिक के शरीर के एक तरफ का पूरा हिस्सा बुरी तरह से कटा हुआ है, फैक्ट्री मालिक ने दिया एक्सीडेंट का रूप,इलाज के नाम पर कुछ पैसा देकर हुए रफूचककर. घटना की सही जानकारी देने से किया परहेज.कहा जिस गाड़ी से हुआ एक्सीडेंट वह गाड़ी कुठला थाने में खड़ी करवा दी गई है. फैक्ट्री किसी सुमित नामक युवक की बताई जा रही है.।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार सुगरहा निवासी 55 वर्षीय लल्लन कुशवाहा कुठला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरैना में स्थापित बालाजी किला बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है। प्रतिदिन की तरह वह काम करने आया था. काम के वक्त वह सड़क हादसे का शिकार हों गया जो बात गले से नहीं उतरी, इस घटना में 55 वर्षीय वृद्ध के शरीर के एक अंग जिसमे एक पैर, हाथ और सिर पर गंभीर छोटे आई है जिसमे एक हाथ पूरी तरह से टूट गया और पैर पूरी तरह से गंभीर है जिसका इलाज शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में जारी है वहीं जब इस घटना की जानकारी लेना चाही तों गोलमोल जबाब मिले जिसके कारण पूरा मामला संदेहप्रद प्रतीत हुआ जानकारी देने वाले युवक के द्वारा सड़क हादसे के बाद गाड़ी कों कुठला थाने में खड़ा होना बताया गया पर जब सही जानकारी चाही गईं तों पता चला की कही कोई सड़क हादसा हुआ ही नहीं है। पुरे मामले की जांच की जा रही है।