सिमरौल नदी में डूबा बालक, मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

सिमरौल नदी में डूबा बालक, मौत से क्षेत्र में शोक की लहर
कटनी।। रंगनाथनगर थाना अंतर्गत छपरवाह क्षेत्र में स्थित सिमरौल नदी में नहाने के दौरान एक 10-12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान सूर्या के रूप में हुई है, जो एनकेजे थाना क्षेत्र के नयागांव का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही रंगनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बालक के शव को बाहर निकलवाया गया। थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बालक वहां किसके साथ और कैसे पहुंचा, और किन परिस्थितियों में वह नदी में डूबा। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है।