सजायाफ्ता अपराधी फिर से हुआ था एक्टिव अवैध वसूली करते हसन अली और साथी गिरफ्तार अपराध की राह पर लौटे छोटा बाबर की जमानत टूटी, फिर जेल के पीछे
सजायाफ्ता अपराधी फिर से हुआ था एक्टिव अवैध वसूली करते हसन अली और साथी गिरफ्तार
अपराध की राह पर लौटे छोटा बाबर की जमानत टूटी, फिर जेल के पीछे
कटनी।। अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए रंगनाथ नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली क्षेत्र का कुख्यात अपराधी एवं हत्या के मामले में सजायाफ्ता हसन अली उर्फ छोटा बाबर पिता बहाव अली उम्र 31 वर्ष, निवासी बीएसएनएल ऑफिस के सामने लाल पहाड़ी, थाना माधव नगर को उसके साथी फैज अहमद उर्फ जानू पिता मंजूर अहमद उम्र 22 वर्ष, निवासी गौसिया मस्जिद के पास बरगंवा, थाना रंगनाथ नगर के साथ अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी हसन अली जो इस समय न्यायालय से जमानत पर था, जमानत के बाद पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। 27 अक्टूबर 2025 को उसने अपने साथी फैज अहमद के साथ मिलकर मोहम्मद आफताब पिता शाजिद अली निवासी ईश्वरीपुरा वार्ड, मिशन चौक से अवैध वसूली की मांग की थी।
शिकायत पर थाना रंगनाथ नगर में अपराध दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिनके के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को बंधवा टोला, धाऊ चक्की क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।