गांजे की थैली के साथ स्कूल के पास पकड़ी गई महिला तस्कर

गांजे की थैली के साथ स्कूल के पास पकड़ी गई महिला तस्कर
कटनी।। मादक पदार्थों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय व बिलहरी पुलिस स्टाफ को क्षेत्र भ्रमण दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया परोहा पर एक महिला अपने हाथ में एक काले रंग का पिट्ठू बैग लिए हुए खड़ी थी। मौके पर उपस्थित महिला स्टाफ द्वारा चेक किया गया उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम घिंशु बाई पति स्व. बट्टी लाल कुशवाहा उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया परोहा चौकी बिलहरी थाना कुठला का बताया उक्त महिला काले रंग के पीट्टू बैग के बारे में पूछने पर बैंग में अवैध वस्तु होने की संभावना होने से नियमों का पालन करते हुए चैक करने पर 1. किलो 269 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।उक्त महिला के खिलाफ पूर्व में भी NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक राम सिंह, प्र आर. धर्मेंद्र यादव,संतोष प्रजापति , सविता, विकास का सराहनीय योगदान रहा ।