जालपा मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ हुआ भव्य अभिषेक पूजन,पुष्पवर्षा और बैंड बाजे ने किया वातावरण को शिवमय

0

जालपा मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ हुआ भव्य अभिषेक पूजन,पुष्पवर्षा और बैंड बाजे ने किया वातावरण को शिवमय
कटनी।। जालपा मंदिर परिसर में आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण भव्य आयोजन के अंतर्गत सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण एवं अभिषेक पूजन विधिवत संपन्न हुआ। परम पूज्य डॉ. रजनी शास्त्री जी के सानिध्य और पंडित चंद्रभान महाराज जी के पावन तत्वावधान में यह आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें भारी संख्या मे भक्तों ने भाग लिया। मुख्य आयोजकों में संदीप गुप्ता मंटू, गुल्लू खमरिया, संजय गुप्ता गप्पू, शरद गुप्ता, राम गुप्ता, लवलेश मलिक, मुकेश पटेल, गिरनीस पटेल, सुमित जायसवाल, अवकाश जायसवाल, रौनक खंडेलवाल, दीपक गुमास्ता, अक्षय श्रीवास्तव, राजेश तोमर, अमित (बंटी तोमर), रामजी चौधरी, बेबू चौधरी, दीपू भैया, अनिल सिंह, पवन श्रीवास्तव, जमुना भोजपुरिया, गोलू गुरुवार, संजू नाकारा, नंदू खतल, कल्लू सोनी, आशीष मालवीय, आतिश सहित समस्त शिष्य मंडल का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीक्षा ग्रहण संस्कार से हुई, जिसके पश्चात शिवभक्तों ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण में भाग लिया। पूरे आयोजन को भक्ति संगीत और वैदिक मंत्रोच्चार से संगीतमय बनाया गया। अंत में भव्य शोभायात्रा के रूप में नदी तट पर बैंड बाजों व पुष्प वर्षा के साथ पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन संपन्न हुआ, जिससे सम्पूर्ण वातावरण शिवमय और भावविभोर हो उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed