नगर गौरेला में हनुमान जयंती पर भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई, विभिन्न आयोजन किए गए।

जीपीएम – नगर गौरेला में हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए।
नगर के हनुमान भक्त विगत दिनों से पूरे नगर को भगवा रंग की झंडी पतंगी से सजाया गया।
जयंती के दिन से सभी मंदिरों में पूजा पाठ किए गए, धर्म प्रेमी जनों ने जगह-जगह भंडारे प्रसाद का वितरण किया।
शाम को शिव मंदिर पुराना गौरेला से हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने भगवान शिव,नंदी का सजीव चित्रण किया जो कि नगर के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।
शोभायात्रा में बच्चे, महिला, युवा बुजुर्ग शामिल हुए हजारो श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए।
शोभायात्रा का नगर के लोगों ने जगह-जगह शीतल पेय,फल आदि खिलाकर स्वागत किया।
नगर गौरेला का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा संजय चौक पंहुची जहां पर हनुमान जी की महा आरती की गई। जयंती के अवसर पर समूचा नगर भक्ति भाव से ओतप्रोत दिखा।
शोभायात्रा में मुकेश दुबे अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, ठाकुर रामप्रकाश सिंह, गोविंद अग्रवाल, प्रथमेश नगायच, कुलदीप सिंह धीरज, संजय जैन,बृजलाल राठौर,बड़गैया जी, पवन दुबे,सिद्धार्थ दुबे सिद्धू, दीपक शर्मा, संदीप जायसवाल,सोनल जैन, निलेश ताम्रकार, अमित तिवारी, अमित सोनी सहित हजारों लोग शुरू से लेकर समापन तक मौजूद थे।