गुरुपूर्णिमा पर होगा भव्य आयोजन — श्री आनंद महाराज जी के शिष्यमंडल द्वारा सिद्धपीठ बड़े हनुमान मंदिर में आयोजित होंगा कार्यक्रम

गुरुपूर्णिमा पर होगा भव्य आयोजन — श्री आनंद महाराज जी के शिष्यमंडल द्वारा सिद्धपीठ बड़े हनुमान मंदिर में आयोजित होंगा कार्यक्रम
कटनी।। “गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः”
परम श्रद्धेय गुरुवर श्री आनंद महाराज जी के शिष्यमंडल द्वारा गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री श्री 1008 सिद्धपीठ दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मंदिर, कमानिया गेट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और आस्था से परिपूर्ण वातावरण में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को दोपहर सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। श्रद्धालुओं द्वारा वंदन, पूजन और अर्चना कर गुरुदेव श्री आनंद महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। भक्तगण इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर गुरुभक्ति भाव से कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे। दोपहर 1:00 बजे से परम श्रद्धेय गुरुवर श्री आनंद महाराज जी के शिष्यमंडल द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन पर विशाल भडारा आरंभ होगा जो श्रद्धालु भक्तों के प्रसाद पाने तक निरंतर जारी रहेगा। महोत्सव में वंदन, पूजन, अर्चना के माध्यम से गुरुदेव के श्रीचरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुतत्व की महिमा और भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक मान सहभागी बनेगें। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।