77वें गणतंत्र दिवस पर एसपी कार्यालय में गरिमामय ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न

0

77वें गणतंत्र दिवस पर एसपी कार्यालय में गरिमामय ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न
कटनी।। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
ध्वजारोहण उपरांत पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय गणतंत्र हमें संविधान में निहित मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समता एवं बंधुत्व के प्रति अटूट निष्ठा बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से राष्ट्रसेवा की भावना से ओत-प्रोत होकर पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, विभिन्न थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed