श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर निकली भव्य स्कूटर रैली, माताओं-बहनों और युवाओं में दिखा जोश

0

श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर निकली भव्य स्कूटर रैली, माताओं-बहनों और युवाओं में दिखा जोश
कटनी। पूज्य झूलेलाल चालिहा महोत्सव के अंतर्गत नगर में रविवार 3 अगस्त को “सुहिणा सिंधी” ग्रुप द्वारा शहर की भव्य स्कूटर रैली का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे झूलेलाल मंदिर गुरुनानक वार्ड से प्रारंभ हुई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दुबे कॉलोनी में महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष चंदूलाल जादवानी, शांतिनगर पंचायत अध्यक्ष अशोक चेलानी, समाजसेवी पीतांबर टोपनानी, ठाकुरदास रंगलानी, राजू माखीजा, लखमीचंद डोडानी, पार्षद बिट्टू अहमद और पार्षद अवकाश जयसवाल द्वारा। इस भव्य आयोजन में सिंधी समाज के साथ-साथ नगर के युवाओं, महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। माताएँ, बहनें, युवा एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में स्कूटर रैली में शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थलों पर स्वागत भी किया गया दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, गर्ग चौराहा पर सिंधी भावरन ग्रुप द्वारा, तथा दूबे कॉलोनी में आदर्श सिंधी सोसाइटी द्वारा पुष्पवर्षा कर रैली का अभिनंदन किया गया। रैली का आयोजन सुहिणा सिंधी ग्रुप एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें झूलेलाल सेवा समिति, चालिहा समिति, सिंधु नोजवान मंडल, सिंधु सेवा समिति, सिंधी भावरन ग्रुप, आदर्श सिंधी सोसायटी, सुपर ग्रुप, वरुण संस्था, वरुण महिला मंडल, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, भारतीय सिंधु सभा व चालिहा महिला मंडल का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और महाआरती के साथ आयोजन का उल्लासपूर्ण समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed