स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है : किशोर सायकिल रैली के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

0

अमलाई। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल और युवा कल्याण विभाग जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के आदेशानुसार बुधवार की सुबह 10:30 बजे साईकिल रैली का आयोजन जैतहरी विकास खण्ड के अमलाई नगर में किया गया, जिसमें लगभग 57 बालक बालिकाये सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स एकेडमी अमलाई के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम जिला क्रीड़ा अधिकारी आदिवासी विकास जिला अनूपपुर मो. खलील कुरैशी के निगरानी में आयोजित हुआ।   कार्यक्रम के आयोजक किशोर साकेत ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसी कथन को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग फिजिकल फिटनेस को लेकर जागरूक हो, जिससे स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर रविकांत सिंह के आदेशानुसार प्रभात फेरी एवं सायकिल रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में फुटबॉल, कराते, ग्रैपलिंग, सेपकटकरा, शॉफ्ट बेसबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी के कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों सहित शाउमावि अमलाई के विद्यालय के विद्यार्थी एवं कई अन्य खेल के खिलाड़ी एवं नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रैली की शुरुआत अमलाई कॉलरी नगर स्टेडियम से किया गया जो कि अमलाई मोहाड़ा होते हुए बापू चौक पहुंचा एवं रैली का दुर्गा मंदिर बाजार होते हुए शापूमावि अमलाई के प्रांगण में समापन किया गया। इस रैली के आयोजन हेतु जिला खेल समन्वयक रामचन्द्र यादव एवं विकास खण्ड समन्वयक दिनेश चंदेल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
रैली को हरी झंडी प्राचार्य शाउमावि अमलाई आर. बी. प्रसाद ने दिखा कर शुरुआत किया तथा कार्यक्रम में एस.पी. सोनी, मो.सलीम, अखिलेश सिंह, जी. पी. राय, मनोज पाण्डेय, शापूमावि अमलाई के  प्राधानाचार्य श्री राजपूत सहित अन्य प्रतिष्ठित नगरवासी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *