टीबी हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत जन आंदोलन अभियान कार्य का हुआ आयोजन

शहडोल। जिले में जन आंदोलन अभियान के अतंर्गत कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर के मार्गदर्शन में टीबी हारेगा, देश जीतेगा के अंतर्गत ‘जन आंदोलन अभियान’की शुभारंभ कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को सूर्या इंटरनेशनल होटल में किया गया। कार्यशाला में जिला क्षय अधिकारी एवं विशेेषज्ञ चिकित्सको द्वारा कार्यशाला में आए हुए प्रतिभागियों को शासन की मंशा टीव्ही हारेगा देश जीतेगा की गतिविधियों अवगत कराते हुए कहा कि हमे मिलकर टीबी रोग को समूल नष्ट करना है, इसके लिए जन जागरूकता के साथ-साथ समय पर चिकित्सकीय पूर्ण उपचार एवं मरीज को प्रोत्साहित करना भी आवश्यक है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि दिसंबर 2021 तक माहवार प्रत्येक माह राष्टीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता सामुदाय स्तर पर यह गतिविधियां आयोजित किया जाएगा। 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टीबी चैम्पियन एवं समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ रैली का आयोजन एवं थीम 2021 का शुभारंभ भी होगा।
जिला क्षय अधिकारी ने बताया है कि हर माह टीबी हारेगा और देश जीतेगा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर पर निक्क्षय दिवस का आयोजन किया जाएगा। माह अप्रैल- 2021 कम्प्यूनिटी मेम्बर एवं कमेटी हेल्थ वर्कर के द्वारा टीबी के लक्षण उपचार पोषण आहार आदि पर जागरूकता लायी जाएगी तथा नगर पालिका की गाड़ी एवं ऑडियों जिंगल से टीबी रोग नियंत्रण के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा नगर पालिका की गाड़ी के द्वारा ऑडियों एवं आई मटेरियल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी प्रकार हर माह की अलग-अलग गतिविधियां क्षय नियंत्रण जागरूकता हेतु आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. सागर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. प्रगति चौहान, डॉ. आकाश रंजन सिंह, ड्ब्ल्यूएचओ समन्वयक डॉ. योगेश शर्मा एवं डीपीसी क्षय नियंत्रण श्रीमती जागृति द्विवेदी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।