यातयात व्यवस्था एवं जलभराव की समस्याओं को लेकर महापौर और अधिकारियों की बैठक आयोजित

0

यातयात व्यवस्था एवं जलभराव की समस्याओं को लेकर महापौर और अधिकारियों की बैठक आयोजित
कटनी।। शहर की यातायात व्यवस्थाओं एवं जलभराव की समस्याओं को लेकर निगम के अधिकारियों एवं यातायात प्रभारी के साथ आवश्यक बैठक महापौर द्वारा आयोजित की गईं। महापौर सूरी द्वारा आने वाले त्योहारों को देखते हुए चांडक चौक, नदीपार एवं मेन रोड यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, जुलूस मार्ग झंडा बाजार से गाटरघाट एवं आदर्श कॉलोनी से शहीद द्वार तक मरम्मत कार्य किए जाने के साथ शहर के समस्त रोडो में पैच मरम्मत कार्य हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि बर्षा ऋतु समाप्ति के बाद अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कार्य कराए जा सके। साथ ही सागर पुलिया में जलभराव होने पर अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में डीजल पंप स्थापित कराये जाने,माधवनगर से बरगवा तक पानी निकासी हेतु उचित व्यवस्था किए जाने, बीएसएनएल ऑफिस आस्था प्लाजा के पास और मित्तल मॉल के पास के नाले की सफाई कराने एवं अविलंब सीवर कार्य किए जाने के सख़्त निर्देश दिये है। साथ ही अतिक्रमण दल समय समय में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति अन्य विभागों कंपनी जैसे टेलीफोन आदि द्वारा सडकों में खुदाई आदि कार्य न किए जाए।आगामी नवरात्रि पर्व में अव्यवस्थाओं को रोका जा सके एवं श्रद्धालुओं को समस्या ना हो इस हेतु जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड में मोर्टोरेबल कार्य कर आवागमन हेतु सुलभ बनाने के निर्देश महापौर द्वारा दिए गए हैं। बैठक के दौरान राहुल जाखड, प्र. कार्यपालन यंत्री, ट्रैफिक टी.आई राहुल पाण्डेय,प्र. सहायक यंत्री सुनील सिंह , उपयंत्री अश्वनी पाण्डेय, शैलेन्द्र प्यासी एवम निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed