बजरंग कटाएघाट मेले के आयोजन हेतु महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक,प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा से होगा श्री बजरंग कटाये घाट मेले का शुभारंभ

बजरंग कटाएघाट मेले के आयोजन हेतु महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक,प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा से होगा श्री बजरंग कटाये घाट मेले का शुभारंभ
कटनी।। नगर पालिक निगम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले को सफल मनोरंजन विभिन्न गतिविधियों के रूप मनाये जाने हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,निगमायुक्त नीलेश दुबे एमआईसी सदस्यों एवं समस्त पार्षद जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ परम्परानुसार इस वर्ष भी भव्यता के साथ कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को मधई मंदिर से जुलूस निकालकर किया जाएगा। मेले को सफल एवं भव्य बनाने हेतु सभी के द्वारा अपने अपने विचार देकर रूपरेखा तैयार की गई, मेले में स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,विज्ञान प्रदर्शनी, खेल, कुश्ती दंगल, स्थानीय कलाकारों को मंच देने हेतु कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम का आयोजन सहित अन्य
मनोरंजक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। महापौर ने उपस्थित सभी अधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाओं जैसे साफ़ सफ़ाई पार्किंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार,एम्बुलेंस, मोबाइल टॉयलेट, छात्र छात्राओ को सुरक्षित घर पहुँचाने हेतु वाहन इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से करते हुए भव्यता के साथ मेले के सफल बनाने हेतु निर्देश दिए। उक्त बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य एवं स्थानीय पार्षद ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष,एमआईसी सदस्य ,उपायुक्त पवन अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,पूर्व प्राचार्य सुश्री राजेंद्र कौर लांबा,प्र सहा यंत्री आदेश जैन,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी,प्राचार्य सुमनलता सोलंकी,मनोज चौधरी,रूप भास्कर,अजय सरावगी,राजू शर्मा सहित अन्य शिक्षकों एवं निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।