मामूली कहासुनी ने छीनी 25 वर्षीय युवक की जान, तीन बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार
मामूली कहासुनी ने छीनी 25 वर्षीय युवक की जान, तीन बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार
कटनी की शांत फिज़ा को शनिवार रविवार देर रात गोलियों की तरह गूंजे चीख-पुकार ने हिला दिया। मामूली कहासुनी पर तीन बदमाश इतने बेकाबू हो गए कि 25 वर्षीय युवक गगन उर्फ गागा को चाकुओं से गोद डाला। खून से लथपथ युवक अस्पताल पहुंचा तो सही, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी सांसें थम गईं। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है जबकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोच लिया।
कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के रॉबर्ट लाइन इलाके में शनिवार-रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली कहासुनी ने खूनी वारदात का रूप ले लिया। तीन बदमाशों ने मिलकर 25 वर्षीय युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना विगत रात्रि करीब साढ़े 12 बजे की है। मृतक की पहचान रॉबर्ट लाइन निवासी गागा उर्फ गगन पिता कालू राम बजाज (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों में सिविल लाइन निवासी 24 वर्षीय अभय दुबे, 21 वर्षीय साहिल वाधवानी और आशीष उर्फ भूरा उर्फ प्रेम तिवारी शामिल हैं। इनमें से एक निगरानीशुदा बदमाश भी है। माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि तीनों आरोपी प्रतिमा विसर्जन देखने माधव नगर पहुंचे थे, जहां गगन से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। कहा सुनी बढ़ने पर आरोपियों ने गुस्से में आकर गगन को घेर लिया और चाकुओं से दनादन वार कर दिए। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी अभय दुबे है।
कमर के नीचे किए गए गहरे वार से गगन का खून तेजी से बहा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक गगन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, जबकि तीनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने हत्या के प्रकरण के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।