घटित अपराधो में बेतहाशा वृद्धि, लचर कानून व्यवस्था पर बुलाई गई व्यापारियों और नगर के प्रबुद्ध जनों की जनता बैठक सभी ने व्यक्त की चिंता विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल के सामने कटनी एवं माधवनगर के समस्त व्यापारी मण्डलों ने रखी अपनी अपनी पीड़ा….देखे क्या कहा विधायक संदीप जायसवाल और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने

0

घटित अपराधो में बेतहाशा वृद्धि, लचर कानून व्यवस्था पर बुलाई गई व्यापारियों और नगर के प्रबुद्ध जनों की जनता बैठक सभी ने व्यक्त की चिंता
विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल के सामने कटनी एवं माधवनगर के समस्त व्यापारी मण्डलों ने रखी अपनी अपनी पीड़ा…. देखे क्या कहा विधायक संदीप जायसवाल और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने….
कटनी।। नगर के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्र मे बढ़ती आपराधिक घटनाएं अब व्यापारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों के लिए यह जटिल और गंभीर समस्या के रूप में उभरी है। ऐसा नहीं है कि अपराध पहले नहीं होते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों में नगर में तरह-तरह के अपराधों में अपराधी लिप्त पाए गए चाहे वह लुटपाट, मारपीट, दंगा, अवैध वसूली, हत्या के प्रयास, अवैध शराब, अवैध उत्खनन, क्रिकेट सट्टा सहित अन्य जों अब तक के इतिहास में कटनी बारडोली की धरा और जिले की जनता के लिए और एक व्यापारिक नगरी कही जाने वाली शांत समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता। अपराधों के मामले में हालात कहीं ज्यादा गंभीर हैं। दिन-प्रतिदिन अपराधी कानून के उल्लंघन कर अपराध करतें जा रहें हैं और कौन इनका प्रतिनिधित्व करता हैं यह कटनी जिले की व्यापारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर बड़ा प्रश्न? चिन्ह है। और सबसे बड़ा सवाल की वर्तमान में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के लिए कौन जिम्मेदार हैं?….
हाल में माधव नगर के एक युवा व्यापारी के साथ मारपीट की गईं उसे मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया गया घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने माधव नगर में बंद का आवाहन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पर सवाल यह हैं कि हर जगह सीसी टीवी कैमरे लगे हैं अधिकांश जगहों पर लिखा मिलता है आप कैमरे की नजर में हैं, तो फिर कैसे एक व्यक्ति यह सब करता रहा लेकिन पकड़ा नहीं गया। क्यों? इसके प्रति क्या पुलिस प्रसासन की कोई जवाबदेही नहीं है? आखिर निगरानी की तकनीक कहां गई? अंत में जब जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने 5 दिन का अल्टीमेटम दिया और बात मध्य प्रदेश सरकार तक पहुंची तब आनन फानन में अपराधियों को एक के बाद एक कर पकड़ लिया गया। इसे हम पुलिस की कामयाबी समझें या फिर इस लाभ के बाजार में कुछ प्रभावशाली लोग के हस्तक्षेप का हिस्सा जों पेशेवर दक्षताओं के प्रति संदेह प्रकट करता हैं।

विधायक संदीप जायसवाल ने व्यापारियों की चिंताओं को गंभीरतापूर्वक सुना


कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ नगर के सभी व्यापारी संगठनों ने एक होकर आवाज को बुलंद किया. व्यापारियों ने कहा अपराधों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है.
कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से लचर हुई है. पुलिस कानून व्यवस्था का राज कायम करने में नाकाम साबित हो रही है.।विधायक संदीप जायसवाल के निवास के बाहर शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों की बैठक में पहुंचे सभी लोगों नें सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन को जमकर निशाने पर लिया। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि कटनी शांतिप्रिय शहर है। किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान विधायक ने कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा अनुशासनहीनता की सीमा पार कर दिए जाने की बात भी कही। विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने व्यापारियों एवं नागरिकों की बातों के आधार पर पुलिस अधीक्षक को शहर के हालातों की जानकारी दी। उन्होंने मांग की कि अवैध उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाई जाए, गली गली बिक रही स्मैक पर रोक लगाई जाना चाहिए। इसी तरह क्रिकेट के सट्टे में शहर के युवा बर्बाद हो रहे हैं। पुलिस को इस पर अंकुश लगाना चाहिए। शहर के अराजक यातायात में सुधार की दिशा में प्रयास होना चाहिए। इसके साथ औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर बढ़ती डीजल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाई जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पुलिस कर्मी अलग तरह की स्थितियां निर्मित कर रहे हैं या कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाह हैं उन पर एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान बैठक में कटनी नगर के समस्त व्यापारी मण्डल,नगर निगम सीमा क्षेत्र के वार्डो के गणमान्य नागरिकों सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।

गहन चिंतन आपराधिक घटनाओं पर की चर्चा

बीजेपी के मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने अपने निवास के बाहर लगाए जनता व्यापारी दरबार में गत दिवस माधव नगर के व्यापारी के साथ जिले की अन्य अपराधिक घटनाओं पर व्यापारियों एवं प्रबुद्धजनों से चर्चा की. उन्होंने नगर में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ अपराधियों पर कार्रवाई ना करने पर चिंता जताई। संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने चिंता जताते हुए कहा कि लुटपाट, मारपीट, दंगा, अवैध वसूली, हत्या के प्रयास, अवैध शराब, अवैध उत्खनन, क्रिकेट सट्टा डकैती की घटनाओं में वृद्धि से लोग डरे हुए हैं. नगर में कानून व्यवस्था की समस्या चिंताजनक हो गई है. उन्होंने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बेहतर पुलिसिंग, कानून का सख्त क्रियान्वयन और प्रभावी पहल का आह्वान किया.चर्चा में श्री प्रसाद ने खिरहनी फाटक में बढ़ रहें नशीले पदार्थ स्मैक का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने नशा तस्करों पर अंकुश लगाने पर भी जोर दिया.
श्री जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन से नगर की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा, “लोग सुरक्षित वातावरण के हकदार हैं. आपराधिक वारदातों में वृद्धि से सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हैं .” उन्होंने अपराधियों को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने, विशेष कार्य बल स्थापित करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे। जो आरोपी अभी फरार है उनकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास होंगे। इसके अलावा स्मैक, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में काम किया जाएगा। बैठक के बीच पहुंचकर एसपी अभिजीत रंजन ने जानकारी दी कि राकेश मोटवानी पर हुए हमले के प्रमुख आरोपी राहुल बिहारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी के साथ सीएसपी और एडिशनल एसपी थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed