फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित कटनी पुलिस अधीक्षक ने की उद्घोषणा, सूचना देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय

0

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित
कटनी पुलिस अधीक्षक ने की उद्घोषणा, सूचना देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय
कटनी। जिले के थाना स्लीमनाबाद में दर्ज गंभीर अपराध प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने इनाम की घोषणा की है। थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 579/25 धारा 25, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस, 3(1)ए, 3(1)सी, 3(1)ई, 3(1)द,ध 3(2)वी एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में आरोपी —
1️⃣ राम बिहारी हल्दकार पिता कठोरी लाल हल्दकार उम्र 45 वर्ष
2️⃣ रामानुज पाण्डेय पिता स्व. रामकिशोर पाण्डेय उम्र 60 वर्ष 04 माह
3️⃣ सतीष पाण्डेय पिता नारायण पाण्डेय उम्र 34 वर्ष 03 माह
4️⃣ पवन पाण्डेय पिता शंभुज पाण्डेय उम्र 31 वर्ष
सभी निवासी मटवारा, थाना स्लीमनाबाद — घटना के बाद से फरार बताए गए हैं।
पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-ए के तहत 10,000 (दस हजार) रुपए का नगद इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो कोई व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी में मददगार ठोस सूचना देगा, उसे नगद इनाम प्रदान किया जाएगा तथा उसका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं अपराध की पुनरावृत्ति रोकने हेतु इनाम राशि बढ़ाये जाने का प्रतिवेदन उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज को भेजा गया है।
सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु संपर्क करें — पुलिस नियंत्रण कक्ष, कटनी – 7587615946, 07622-220412, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद – 9691919706 पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि इन फरार आरोपियों के संबंध में कोई ठोस जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि शीघ्र गिरफ्तारी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed