जेल की दीवारों के भीतर हिंसा का तूफान रोहित चंचलानी हत्याकांड का आरोपी दीपक मोटवानी फिर सुर्खियों में कैदी ने तंबाकू पकड़वाई, हत्या कांड के आरोपी ने पीटा फिर खुद ने गला रेत लिया.घायल कैदी ने आत्महत्या की कोशिश से मचाया हड़कंप
जेल की दीवारों के भीतर हिंसा का तूफान रोहित चंचलानी हत्याकांड का आरोपी दीपक मोटवानी फिर सुर्खियों में. कैदी ने तंबाकू पकड़वाई, हत्या कांड के आरोपी ने पीटा आरोपी ने खुद का गला रेत लिया.घायल कैदी ने आत्महत्या की कोशिश से मचाया हड़कंप
कटनी।। जिला जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रोहित चंचलानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक मोटवानी ने जेल के अंदर ही एक विचाराधीन कैदी दीपक अहिरवार के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आहत अहिरवार ने मच्छरदानी की नुकीली तार से गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, घायल कैदी दीपक अहिरवार को चोरी के आरोप में जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वह हत्या के आरोपी दीपक मोटवानी और पवन पटेल के साथ एक ही बैरक में रह रहा था। बताया जा रहा है कि दीपक अहिरवार ने जेल में बंद दीपक मोटवानी की तंबाकू पकड़वाई थी, इसी बात से नाराज होकर मोटवानी ने अहिरवार की पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों को अलग-अलग बैरकों में भेज दिया गया था, लेकिन इसी दौरान दीपक अहिरवार ने मच्छरजाली की तार निकालकर आत्मघाती कदम उठा लिया। समय रहते सिपाहियों की नजर पड़ने से उसकी जान बच गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद शाम तक डिस्चार्ज कर पुनः जेल भेज दिया गया।
जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि जेल के अंदर तंबाकू जैसे प्रतिबंधित पदार्थ आखिर पहुंचे कैसे। मारपीट में शामिल कैदियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कटनी जिला जेल से मिल रही ऐसी घटनाएं जेल सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।