“नशे पर करारा प्रहार, डीपीएस में गूंजा युवाओं का संकल्प” एसपी ने दिखाई राह 250 छात्रों ने ली शपथ

“नशे पर करारा प्रहार, डीपीएस में गूंजा युवाओं का संकल्प” एसपी ने दिखाई राह 250 छात्रों ने ली शपथ
कटनी।। “नशे से दूरी है ज़रूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को डीपीएस स्कूल, कटनी में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और नशे से होने वाले सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी। एसपी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “आज का युवा देश का भविष्य है। नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को खोखला करता है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सकारात्मक गतिविधियों में भाग लें और नशे जैसी बुराई से स्वयं को तथा दूसरों को दूर रखें।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशा न करने और इसके विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। करीब 250 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में चलचित्रों के माध्यम से नशे की लत से जुड़ी वास्तविक समस्याओं को दर्शाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, स्कूल डायरेक्टर अनुराग जैन, प्राचार्या सीमा दुबे, एमडी जूही जैन सहित स्कूल स्टाफ व पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जन-जागरूकता के तहत उपस्थितजनों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइनों की जानकारी भी दी गई।