शराब पीकर स्कूल पहुँचता है शिक्षक, करौंदी टोला के बच्चों की पढ़ाई चौपट,निरीक्षण में खुले राज
(जयप्रकाश शर्मा)मानपुर।सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लाख दावे होते हैं, लेकिन मानपुर विकासखंड में स्थित प्राथमिक स्कूल करौंदी टोला की सच्चाई चौंकाने वाली है।
जन शिक्षा केन्द्र बिजौरी की निरीक्षण टीम बुधवार सुबह 10:30 बजे स्कूल पहुँची तो वहाँ का नज़ारा हैरान करने वाला था स्कूल के शिक्षक चंद्रभान कोल शराब के नशे में धुत पड़े मिले। टीम ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन वे इतनी नशे की हालत में थे कि दो शब्द भी साफ़ नहीं बोल पा रहे थे। उपस्थित अभिभावकों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है बीते कई दिनों से शिक्षक रोज़ नशे में स्कूल आ रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप पड़ी है।

अभिभावकों की पीड़ा: बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा, कोई सुनने वाला नहीं
गाँव के अभिभावक अभयराज सिंह ने बताया कि कई बार शिक्षक को समझाया गया कि समय पर आएँ और नशे में स्कूल न पहुँचें, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे घंटों स्कूल में बैठकर समय बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन पढ़ाई नाम की चीज़ नहीं हो रही।

ग्रामीण जुटे, सरपंच-स्टाफ मौजूद- मौके पर पंचनामा तैयार
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों, जन शिक्षक, बीएसी, रोजगार सहायक, रसोईया और सरपंच की मौजूदगी में मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई फिर से पटरी पर आ सके।
इनका कहना है….
बीआरसीसी प्रभारी को कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझा।