पुलिस के 40 जवानों की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व होटल, ढाबा पर शराब पिलाने वालों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान

0

पुलिस के 40 जवानों की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व होटल, ढाबा पर शराब पिलाने वालों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
कटनी।। भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना और पिलाना दोनों ही भारी पड़ सकता है। दरअसल पिछले काफी दिनों से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को शिकायतें मिल रही थी कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नशेड़ी भीड़भाड़ वाले इलाके में खुलेआम बैठकर शराब पीते हैं। नशे में होने पर राहगीरों के साथ अभद्रता करते हैं। आपस में भी बातचीत के दौरान अश्लील शब्दों व भाषा शैली का इस्तेमाल करते हैं। जिसके चलते आने-जाने वाली महिला एवं युवतियों को भी डर लगता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वालों को सबक सिखाने के लिए कटनी पुलिस विभाग ने यह मुहिम की शुरुआत की है। यह अभियान अन्य अभियानों की तरह निरंतर जारी रहेगा। अगर अब भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे या फिर कोई दुकानदार पिलाने से रोकने हेतु जिसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन किया है। जो अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर निगरानी रखेंगे और सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन कर रहे लोगों पर कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस और नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा द्वारा अपनी टीम-1 के साथ खिरहनी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे , चौकी प्रभारी बस स्टैंड अंकित मिश्रा द्वारा अपनी टीम-2 के साथ बस स्टैंड क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए पाए जाने वाले 10 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है एवं 02 वाहनों को जप्त किया गया है। अभियान के क्रम में थाना बडवारा क्षेत्र अंतर्गत पठरा, मझगवां में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए पाए जाने वाले 02 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed