खैरहा माइंस गेट पर खड़े ट्रेलर गाड़ी में लगी अचानक आग
शहडोल। खैरहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयला खदान गेट के बाहर खड़ी एक ट्रेलर गाड़ी में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह ट्रेलर गाड़ी कोयला लोडिंग के लिए खड़ी थी, तभी उसमें अचानक आग भड़क उठी।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गाड़ी चालक और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों और पुलिस को दी।
इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेलर गाड़ी को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।