मां के नाम एक पेड़ : महापौर सूरी ने नीम का पौधा रोप कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0

मां के नाम एक पेड़ : महापौर सूरी ने नीम का पौधा रोप कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कटनी। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने रविवार को जालपा देवी वार्ड स्थित तिलक राष्ट्रीय स्कूल मैदान के पीछे नीम का पौधा रोपा। मातृशक्तियों एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। महापौर ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य रोपें – यह उनके लिए सबसे अनमोल उपहार होगा। कार्यक्रम में पार्षद, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिकों की उत्साहजनक भागीदारी रही। महापौर ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता में सहयोग देकर शहर को और सुंदर बनाने का संदेश भी दिया।
इस दौरान मेयर पार्षद डॉ रमेश सोनी , सचिन बहरे, सुभद्रा सोनी, मातृशक्ति रजनी सोनी, शालिनी सोनी, मंजू सोनी, गीता रावत, रीना बरसैंया,ऊषा दुबे ,ममता दुबे, लता सराफ, लक्ष्मी सोनी, पूनम सोनी, गीता बरसैंया, सुनीता बरसैंया, मंजू रजक, श्याम बाई रजक, मंजू रजक सहित राकेश बरसैंया, राजेंद्र सोनी, राजेश बरसैंया, रवि बरसैंया, राहुल नगरिया राहुल नगरिया, नरेंद्र चौदहा, सुनील कुदरहा, बंटी जैन, शरद गुप्ता, महेश, मक्खन कुंडे सहित अन्य पर्यावरण प्रेमियों की उत्साहजनक मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *