नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी

0

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज

 

शहडोल – महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला से 62 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता अंजू पांडेय निवासी वार्ड 16 ने शिकायत दर्ज कराई है कि रीवा नेहरू नगर निवासी विनय कुमार मिश्रा से उसकी पूर्व से जान पहचान थी। जून 2023 में युवक ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अपनी अच्छी पकड़ बताते हुए सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके एवज में उसने अलग-अलग किस्तों में सितम्बर 2024 तक 62 हजार रुपए ले लिए। जब पीड़ित महिला नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर दिलाए जाने की बात कही तो टाल मटोल करता रहा है। पीड़िता ने पैसे वापस करने की बात भी कही लेकिन आरोपी पैसे देने को तैयार नहीं था। परेशान महिला ने सोमवार को इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विनय कुमार मिश्रा के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed