कटनी के युवा गल्ला कारोबारी की गोवा में दर्दनाक मौत, कल होगा अंतिम संस्कार

कटनी के युवा गल्ला कारोबारी की गोवा में दर्दनाक मौत, कल होगा अंतिम संस्कार
कटनी। शहर के माधवनगर कैरिन लाइन क्षेत्र में रहने वाले युवा गल्ला कारोबारी की गोवा में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करीब 35 से 40 वर्षीय राहुल पिता कन्हैयालाल बजाज अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गोवा गए हुए थे। वहीं एक हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। चोट लगने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक बनी रही और वे कोमा में चले गए। उपचार के दौरान ही सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। गोवा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर देर रात तक कटनी पहुंचेंगे। इसके बाद मंगलवार 26 अगस्त को माधवनगर स्थित इमलिया रोड मुक्तिधाम में राहुल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अचानक हुई इस घटना से परिवार और परिचितों में गहरा शोक व्याप्त है।