आपसी विवाद में युवक पर कट्टे से जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल,अशोक कॉलोनी, सुखसागर अपार्टमेंट की घटना

आपसी विवाद में युवक पर कट्टे से जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल,अशोक कॉलोनी, सुखसागर अपार्टमेंट की घटना
कटनी।। शहर के अशोक कॉलोनी स्थित सुखसागर अपार्टमेंट में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार विवाद किसी पुराने रंजिश या कहासुनी को लेकर हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। बीती रात शराब ठेकेदार के गुर्गों ने अपार्टमेंट में ही रह रहे निवासी मोहित कटारिया 39 वर्ष युवक को 10 से 12 हमलावर ने युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर कट्टे से भी हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार उसी आपर्टमेंट मे रहने वाले मनोज शिवहरे जो कि शराब ठेकेदार बताया जा रहा है किसी पुराने रंजिश या कहासुनी को लेकर मोहित कटारिया से विवाद करने लगा और शिवहरे द्वारा अपने गुर्गों को बुलाकर युवक के साथ मारपीट करायी गयी , जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना के तुरंत बाद युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस नें जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय रहवासियों में घटना को लेकर रोष और भय का माहौल है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।