पोस्टमार्टम गृह के पास युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर जबलपुर रेफर दिनदहाड़े हुई वारदात, शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से दहशत का माहौल

पोस्टमार्टम गृह के पास युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर जबलपुर रेफर
दिनदहाड़े हुई वारदात, शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से दहशत का माहौल
कटनी।। शहर में अपराध की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन में गहरी चिंता और भय का माहौल बन गया है। अभी कुछ दिन पहले मामूली विवाद में तीन युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, और अब एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम गृह के पास युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी युवक हर्ष यादव पर दो युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया। चाकूबाजी की यह सनसनीखेज वारदात ऐसे स्थान पर हुई, जो आमतौर पर पुलिस और अस्पताल स्टाफ की निगरानी में रहता है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हर्ष को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत जबलपुर रेफर कर दिया।
हर्ष यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावर पहले से उसे निशाना बनाने की फिराक में थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाएं आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। अपराधी न केवल रात के अंधेरे में बल्कि दिन के उजाले में भी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। यह स्थिति दर्शाती है कि असामाजिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद हैं और कानून व्यवस्था किस कदर कमजोर हो रही है। नगरवासी अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। खासकर युवा वर्ग को निशाना बनाए जाने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जब अस्पताल और थाना जैसे स्थानों पर सुरक्षा नहीं है, तो बाकी इलाकों का क्या हाल होगा? समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर नकेल कसी जाए, ताकि आम नागरिक चैन की सांस ले सके।
क्या पुलिस प्रशासन शहर में कानून का डर कायम रख पाएगा?
यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है, जिसका जवाब आने वाला समय ही देगा, लेकिन अगर प्रशासन ने समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए, तो कटनी में अपराधियों का बोलबाला और बढ़ सकता है।