3 लाख की लूट के फरार आरोपी गिरफ्तार
थाना मानपुर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
(जयप्रकाश शर्मा +91 88394 73963)
मानपुर। 20 जून को फरियादी भगवानदीन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जैती स्कूल पारा मोहल्ला जनकपुर जिला कोरिया छ.ग. द्वारा थाना मानपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरियादी अपने साथी अशोक सिंह एवं जितेन्द्र पटेल के साथ 15 जून की रात अपने बुलेरो बाहन से सतना गाडी लेने निकले थे। रात करीब 09 बजे शहडोल पहुंचे तो , फरियादी ने अपने साथी जितेन्द्र पटेल से बोला कि रात में कही रूक जाते है, तब जितेन्द्र पटेल ने सलाह दी कि मानपुर के बल्हौड़ में मेरी बुआ रहती है साथ ही मेरा दोस्त प्रदीप पटेल भी है, रूकने-खाने की व्यवस्था हो जायेगी, तब फरियादी और उसके साथी जितेन्द्र के कहे अनुसार मानपुर बल्हौड़ आ गये। बल्हौड़ में प्रदीप पटेल मिला और फरियादी की बुलेरो गाड़ी में आकर बैठ गया, कुछ समय पश्चात प्रदीप के कुछ दोस्त भी आ गये और प्रदीप अपने दोस्तो के साथ फरियादी और उसके साथियों से दारू पीने के लिये पैसे मांगने लगा, मना करने पर प्रदीप पटेल और उसके साथियों द्वारा गाली गुप्तार एवं लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया गया और फरियादी के पास रखे 03 लाख रूपये लूट कर भाग गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मानपुर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 294,323,327,306,34,392 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी मानपुर को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मसरूका बरामदगी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया द्वारा प्रकरण की मॉनिटरिंग की गई, जिससे थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तुरंत ही ठोस प्रयास जारी कर दिये गये । थाना मानपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रदीप पटेल को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया था साथ ही 14 जुलाई को मामले में फरार अभिषेक पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी टिकुरू टोला मानपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गई है ।
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में थाना मानपुर द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई, जिसमें थाना मानपुर से उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, अभिलाष सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह , धनेन्द्र सिंह, आनंद केदार, प्रधान आरक्षक मिथिलेश पटेल, आकाशदास , विकाश मिश्रा, आरक्षक सुरेन्द्र शुक्ला एवं सउनि चालक रामसेवक पटेल की भूमिका रही है ।