ABVP ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665
शहडोल ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में सोमवार को एक साथ छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डाॅक्टर सिंह मार्को एवं नगर सह मंत्री महक यादव ने बताया बताया कि वर्तमान समय कोविड-19 कोरोना महामारी से पूरा विश्व महामारी से गुजर रहा है इस परेशानी में छात्रहितो के लिए महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर आज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है जिसमें जी.डी.सी. महाविद्यालय शहडोल , एन.डी.सी. महाविद्यालय बुढार, शासकीय जैतपुर महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर , पंडित रामकिशोर शुक्ल महाविद्यालय व्यौहारी, जिले के पांच प्रमुख महाविद्यालयों में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मांगों को बताते हुए छात्र नेताओं ने बताया कि- महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सभी कक्षाओं की सभी प्रकार की लगने वाली सेमेस्टर शुल्क प्रवेश शुल्क महाविद्यालय द्वारा ली जाने वाली सभी प्रकार की शुल्क कोरोना संकट के चलते माॅफ की जाए,सभी कक्षाएं ऑनलाइन नियमित रूप से संचालित कर पीडीएफ फाइल के माध्यम के द्वारा नोट्स आदि छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराऐ जाए ,
महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व संबल योजना के तहत समान्य वर्ग के सभी छात्र- छात्राओं की छात्रवृत्ति बैंक खाते में उनको जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए,महाविद्यालय परिसर में सेनेटाईज कराया जाए तथा पर्याप्त मात्रा में माक्स व सेनेटाईजर का भंडारण कराया जाए जिसमें आने वाले समय पर महाविद्यालय में आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों का माक्स व सेनेटाईजर उपलब्ध हो सके ,छात्रावास में रहने वाले सभी विद्यार्थियों की छात्रावास शुल्क लगने वाली जल्द माफ हो,महामहिम कुलाधिपति महोदय द्वारा निर्देशित परीक्षाओं की समय सारणी घोषित की जाए विद्यार्थियों तक जानकारी समय से उपलब्ध हो सके,
वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए परंपरागत परीक्षाओं के स्थान पर वैकल्पिक मूल्यांकन पर विचार करें शासन,
परिस्थिति सामान होने के बाद ही किसी प्रकार के प्रत्येक्ष मूल्यांकन पर विचार किया जाए शासन द्वारा, विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-छात्राओं की प्रमुख समस्याओं को लेकर जल्द समाधान किए जाने की मांग की ज्ञापन सौंपते समय मनोज यादव, डॉक्टर सिंह मार्को, महक यादव ,रविराज साहू ,अतुल अग्निहोत्री, सौरभ द्विवेदी,शिवम केशरी, हर्षित केशरी, अभिषेक मिश्रा, ऋषभ गौतम, आशीष गुप्ता, गुलाब सिंह, सिब्बू यादव आदि कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी महाविद्यालयों में ज्ञापन सौंपा ।