बिजली विभाग के टूटे खम्भों पर हादसों का अंदेशा

गोहपारू। नगर में बिजली का टूटा खंभा हादसों को न्योता दे रहा है, जनपद पंचायत गोहपारू के पीछे आवास कालोनी मेेंं लगभग 4 से 5 साल पहले टूटा खंभा लटका हुआ अलग ही दिख रहा है, दूसरे खंबे के सहारे टिका हुआ है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्र के लोग खंभा हटवाने के लिए अधिकारी से मिल चुके हैं। लेकिन खंभा हटाने तो दूर बिजली निगम से हालात जानने भी नहीं पहुंचा है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है। क्षेत्रवासी राकेश का कहना है कि खंभा काफी समय से जर्जर हो चुका था। इसकी जगह नया खंभा लगवाने के लिए भी अधिकारियों से गुहार लगाई थी, लेकिन खंभा नहीं हटाया गया। इन दिनों तेज हवा के कारण खंभा टूट कर गिरने की कगार में है, वहीं इसके आसपास कई रिहाइसी मकान भी बने हुए है और इन मकानों के ऊपर से 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन भी निकाली गई है जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ है। शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं।