4 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार,गांजा तस्करी के मामले मे वर्ष 2021 से था गायब,कार की डिक्की से जब्त किया गया था साढ़े 5 किलों गांजा
4 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार,गांजा तस्करी के मामले मे वर्ष 2021 से था गायब,कार की डिक्की से जब्त किया गया था साढ़े 5 किलों गांजा
कटनी।। जिले के थाना बाकल को फरार आरोपी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली हैं आरोपी गांजा तस्करी करने के मामले मे वर्ष 2021 से लगातार फरार चल रहा था जिसे पुलिस के द्वारा कटंगी बाई पास जिला जबलपुर से अभिरक्षा मे लिया गया आरोपी कों माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा फरार आरोपियो की गिफ्तारी के निर्देश दिए गए थे जिसके अनुपालन में संतोष डेहरिया अति पुलिस अधीक्षक एवं अखिलेश गौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के मार्ग दर्शन में थाना बाकल प्रभारी द्वारा अभियान स्तर पर कार्यवाही कर 4 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली हैं. पुरे मामले मे दिनांक 05.10.2021 को थाना बाकल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सांडा,चांदनखेडा कच्ची रोड में एक सफेद रंग की कार MP52CA1223 लावारिश क्षतिग्रस्त हालत में खडी है। जिसमें एक प्लास्टिक की बोरी संदिग्ध हालत में रखी हुई है, इसमें कोई अवैधानिक समान रखा हुआ है .सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम सांडा, चांदनखेडा कच्ची सड़क पहुँचकर एक कार MP52CA1223 लावारिश हालत में खडी थी पीछे डिक्की में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी थी कार में मिली बोरी में रखे 05 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ कीमती 55,000 रूपये को पुलिस द्वारा जब्त कर मौके से फरार आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी कुंज बिहारी दुबे उर्फ जित्तू दुबे पिता चन्द्रभान दुबे उम्र 35 साल निवासी साड़ा थाना बाकल घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसको 18.12.2024 को कटंगी बाई पास जिला जबलपुर से अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने मे थाना प्रभारी बाकल अनिल यादव, कार्य. उनि बीएल ठाकुर, प्रआर शिवसिंह, आर राजभान पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।