एक लाख कि चोरी का किया खुलासा , चंद धण्टो में किया आरोपी गिरफतार
एक लाख कि चोरी का किया खुलासा , चंद धण्टो में किया आरोपी गिरफतार
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा चलायें जा रहे चोरी की रोकथाम के विशेष अभियान अंर्तगत 13.03.21 को कौशल प्रसाद पिता स्व . रामरूद्र शुक्ला उम्र 54 साल निवासी कैलवारा खुर्द , थाना कुठला जिला कटनी का चौकी बस स्टेण्ड थाना कुठला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई , जिसमे कौशल प्रसाद नें उल्लेख किया की मै घर में अकेला रहता था । बाहर अलग कमरे में किरायेदार रामजी पटेल उसकी पत्नी के साथ रहता था । मेरी पत्नी की मृत्यू का 02 लाख रूपया मुआवजा मिला था , जो घर में बोर करवाने हेतु 01 लाख 7 हजार रूपया पंजाब नेशनल बैंक से किरायेदार रामजी पटेल के साथ जाकर निकलवाया था । जो घर मे सूटकेस के अन्दर रखा था । दिनांक 02.03.2021 को किरायेदार रामजी पटेल अपनी पत्नी को लेकर बिना बतायें सुबह 04 बजे भाग गया । दिनांक 11.3.2021 को अंदर रखी अटैची में रखे 01 लाख 67 हजार रूपये नही मिले । इधर उधर तलाश किया मुझे रूपये नहीं मिले मुझे पूर्ण संदेह है कि मेरा किरायेदार रामजी पटेल रात में अंदर धुस कर रूपये चोरी कर ले गया है । जिसकी कि रिपोर्ट पर थाना कुठला में अपराध कमांक 155/2021 धारा 457 , 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह को निर्देशित किया गया जो थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह , चौकी प्रभारी बसस्टेण्ड सिद्धार्थ राय , सउनि विजय मिश्रा , अवध भुषण दुबें , प्र 0 आर 0 संदीप बाल्मीक , पुष्पराज सिंह , आर बृजनंदन , मनु त्रिपाठी की टीम द्वारा सभी संभवित ठिकानो पर चेकिंग की गयी । आरोपी किरायेदार रामजी पटेल की सधन पता तलाश करने पर शिवाजी नगर गली नं 18 में रेल्वे लाईन के पास सुनसान जगह पर धुमता मिला । संदेही रामजी पटेल की तलाशी पर 70 हजार 100 रूपये प्राप्त हुये है , जो आरोपी द्वारा मकान मालिक कौशल प्रसाद शुक्ला के घर से चुराना स्वीकार किया है । आरोपी को गिरफतार कर मान , न्यायालय ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है ।
-:पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिकाः-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय शशिकांत शुक्ला के निर्देशन में चोरी के आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के चंद धण्टो में ही गिरफतार करने में थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह , चौकी प्रभारी बसस्टेण्ड सिद्धार्थ राय , सउनि विजय मिश्रा , अवध भुषण दुबे , प्र 0 आर 0 संदीप बाल्मीक , पुष्पराज सिंह , आर बृजनंदन , मनु त्रिपाठी की की विशेष भूमिका रही है ।