लॉकडाउन के उल्लंघन पर एक्शन, कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा नें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर की कड़ी कार्यवाही , साथ ही लोगों को दी सख्त हिदायत
लॉकडाउन के उल्लंघन पर एक्शन, कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा नें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर की कड़ी कार्यवाही , साथ ही लोगों को दी सख्त हिदायत
कटनी ! कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है घर में रहना. बाहर भीड़ इकट्ठी ना हो, इसको देखते हुए जिले सहित शहर में प्रशासन ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. लगभग पूरा शहर लॉकडाउन की स्थिति में है, लेकिन इस बीच भी कई लोग लगातार बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर खुले में आ जा रहे हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस कें द्वारा अलग अलग थाना छेत्र में कड़ी कार्रवाई की गई है! गुरुवार कों कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा कें नेतृत्व में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कें साथ ही लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते कटनी जिले शहर एवं ग्रमीण में धारा 144 लगा दी गई है. ऐसे में एक जगह 4 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं. पुलिस की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है. शहर में लगभग 10-12 बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर लोगों की जांच की जा रही है.गौरतलब है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी एक्शन लिया है! और प्रतीकात्मक कार्यवाही भी की है, ऐसे में लोग अंदर रहेंगे तो ही वह किसी सजा से सुरक्षित रह पाएंगे.!