भाजपा जिलाध्यक्ष की छवि धूमिल करने वालो पर हो कार्यवाही भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग शहडोल।

0

(अनिल तिवारी)

शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा की सामाजिक छवि धूमिल करने की साजिश पर यथोचित कार्यवाही की मांग भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर की गई। प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा की छवि एक जमीन के मामले से जोडक़र धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वस्तुस्थिति यह है कि जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा का उस मामले से कोई लेना-देना नहीं हैं। उक्त मामले में उनके द्वारा आजतक कभी भी किसी को कोई भी तरह का राजनैतिक दबाव नहीं डाला गया है, केवल व्यक्तिगत लाभ एवं स्वार्थ के कारण कुछ लोगों के द्वारा साजिश के तहत लगातार अभद्र नारेबाजी, मुर्दाबाद के नारे कर सत्ताधारी पार्टी की मुखिया होने के नाते उनको एवं पार्टी को टारगेट किया जा रहा है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के खिलाफ झूठी एवं निराधार शिकायत करने वालों के खिलाफ उपयुक्त एवं कठोर कार्यवाही करने की मांग की है, ताकि भविष्य में सामाजिक जीवन में शुचिता भंग करने वालों के गैर-इरादतन हौसले न बढ़े एवं इस प्रकार की हरकत की पुनरावृत्ति ना हो सके। साथ ही कथित शिकायत पत्र के आधार पर प्रशासन से मांग की है की ग्राम भुईबाँध की भूमि ख. नं. 72 की पूर्ण जांच एवं सीमांकन किया जाए, ताकि वैध एवं अवैध कब्जाधारियों की स्थिति स्पष्ट हो सके और भाजपा की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है एवं भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। .   2d2c1e03-bd20-4e34-b82a-b855e16bc45c

 

ज्ञापन सौपने में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जगवानी, संतोष लोहानी , कैलाश तिवारी, भूपेंद्र मिश्रा, चंद्रेश द्विवेदी, दिनेश दीक्षित, नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष जयश्री कचेर, धर्मेंद्र सिंह मीनू, संतोष मिश्रा, अमित मिश्रा, दीपक केसरवानी, अमित गुप्ता बंटी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed