खतरनाक तरीके से सरिया लोड कर ले जा रहे मालवाहक वाहन पर कार्रवाई, प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत

0

खतरनाक तरीके से सरिया लोड कर ले जा रहे मालवाहक वाहन पर कार्रवाई, प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत
कटनी। शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस और परिवहन विभाग की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में माधवनगर गेट क्षेत्र में एक मालवाहक वाहन क्रमांक MP-21-ZF-0607 को खतरनाक तरीके से लोडिंग करने के चलते रोका गया। वाहन चालक द्वारा बिना किसी सुरक्षा उपायों के लोहे के सरिया लादकर परिवहन किया जा रहा था। वाहन की जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि उसमें क्षमता से अधिक माल लादा गया था, जिससे सड़क पर गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी। इस प्रकार की लापरवाही न केवल चालक की बल्कि अन्य राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल सकती थी। मौके पर उपस्थित यातायात पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन को जब्त किया। इसके उपरांत वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर मामला माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे परिवहन नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित और संयमित ढंग से वाहन का संचालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed